लेदा में  मकान पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 10:03 PM (IST)

बग्गी (बबलु) : बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत बैरकोट (लेदा) में एक पेड़ आधी रात तकरीबन 1.30 बजे एक रिहायशी मकान पर गिर गया। गनीमत ये रही कि उस वक्त मकान में कोई नहीं था। रात का वक्त होने की वजह से घर के स्लैब तथा साथ लगते रास्ते पर कोई नहीं था। अगर दिन का समय होता कोई भी इसकी चपेट में आ सकता था। जब ये पेड़ गिरा तो पहले ये घर के ऊपर से बिजली की तारों के ऊपर गिरा जिससे एक बिजली का पक्का खम्बा टूटने से बिजली की तारें भी टूट गई।
पंचायत प्रधान राम सिंह ने बताया कि पेड़ पहले ही गिरने की हालत में था और पेड़ के मालिक को भी पंचायत की तरफ से बोला गया था कि इस पेड़ को सुरक्षित तरीके से गिरा दें लेकिन वावजूद इसके उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। फिर जब आज रात को ये पेड़ राकेश कुमार पुत्र जीवानंद गांव लेदा के मकान पर गिरा तो मकान के स्लैब और दीवारों में दरारें आ गई। उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता न होने के कारण पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

News Editor

Rajneesh Himalian