अध्यापकों का फूटा गुस्सा कहा-1.50 लाख मुलाजिमों को सरकार ने नई पैंशन स्कीम में धकेला

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 10:36 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): पुरानी पैंशन स्कीम की बहाली को लेकर आज बी.एड. अध्यापक फ्रंट की तरफ से जिला प्रधान सुरजीत राजा के नेतृत्व में यहां ग्रीनव्यू पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि 1 जनवरी 2004 के पश्चात भर्ती हुए पंजाब के करीब 1.50 लाख मुलाजिमों को जबरन नई पैंशन स्कीम में धकेला गया है। इस स्कीम के तहत मुलाजिमों को न तो कोई ग्रैच्युटी मिलेगी और न ही तरस के आधार पर नौकरी।

भविष्य में कोई मैडीकल सुविधा भी नहीं मिलने वाली। यूनियन नेताओं उपकार भट्टी, गुरविन्द्र सिंह, हरबिलास, सतविन्द्र, तरसेम लाल, जीवन कुमार, दीपक शर्मा व नरेश कुमार ने कहा कि एक ही देश में पैंशन संबंधी अलग-अलग नीतियां अपनाई जा रही हैं।

58 साल की उम्र तक नौकरी करने वाले मुलाजिमों को पैंशन से वंचित रखा जा रहा है जबकि विधायकों, सांसदों व मंत्रियों को जिंदगी भर पैंशन का लाभ दिया जा रहा है। यह सरकार की सरासर धक्केशाही है।  इस अवसर पर अमित शर्मा, आशू शर्मा, बिशाखा मंडल, गुरजीत, बलजीत कौर, रेखा रानी व पिंकी आदि भी मौजूद थे। 
 

Anjna