12 क्विंटल खोए के सैंपल हुए फेल

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:08 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): मिशन तंदुरुस्त के तहत डी.सी. ईशा कालिया के दिशा-निर्देशों पर सिविल सर्जन डा. रेणु सूद द्वारा डी.एच.ओ. डा. सेवा सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गत 30 अक्तूबर को दसूहा में प्रीतम आलू कोल्ड स्टोर में सील किए गए 12 क्विंटल खोए की टेस्टिंग रिपोर्ट में सैंपल फेल आए हैं। डी.एच.ओ. डा. सेवा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के तुरंत पश्चात् इस खोए को विभाग की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया है। यह खोया दसूहा के एक नामी हलवाई द्वारा कोल्ड स्टोर में रखा गया था।

डा. सेवा सिंह ने बताया कि आरोपी हलवाई के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा भविष्य में भी छापेमारी की ऐसी कार्रवाईयां जारी रहेंगी।

Vaneet