26 को मोहाली में राज्य स्तरीय रोष रैली का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:50 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): पंजाब एंड यू.टी. मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का समाधान न किया तो 26 अक्तूबर को मोहाली में राज्य स्तरीय रोष रैली की जाएगी। उक्त जानकारी आज यहां संघर्ष कमेटी के प्रदेश नेताओं मंजीत सिंह सैनी, कुलवंत सैनी व परवेश कुमार ने मांगों को लेकर उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को मांगपत्र सौंपने के उपरांत दी। इस मौके मक्खन सिंह लंगेरी, जैल सिंह, राकेश कुमार, प्रदुम्मन सिंह, राजा हंस, मलकीत सिंह, रामचंद्र, गुरबचन सिंह, विजय कुमार, जय पाल, सन्नी लाहौरिया, दविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजिन्द्र सिंह व रमेश कुमार उपस्थित थे। 

क्या हैं संघर्ष कमेटी की मांगें
कच्चे मुलाजिमों की सेवाएं रैगुलर की जाएं।
महंगाई भत्ते की 4 किस्तें तथा पिछले बकाए का तुरंत नकद भुगतान हो।
1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों की कंट्रीब्यूटरी पैंशन रद्द करके पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए।वेतन आयोग की रिपोर्ट 1 जनवरी 2006 से लागू की जाए।
आशा वर्करों, मिड-डे-मील व आंगनबाड़ी मुलाजिमों की सेवाएं रैगुलर की जाएं।
एडिड स्कूलों का स्टाफ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में मर्ज किया जाए।
सुप्रीमकोर्ट के बराबर काम-बराबर वेतन के फैसले को लागू किया जाए।
 मुलाजिमों के संघर्ष को कुचलने के लिए बनाया गया काला कानून वापस लिया जाए।
सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों की पूर्ति की जाए।
 

bharti