3 वर्षीय गुनाक्षी ने इतनी छोटी उम्र में किया ऐसा काम जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 09:02 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : टांडा की 3 वर्षीय गुनाक्षी अग्निहोत्री ने अभी स्कूल जाना शुरू नहीं किया इससे पहले ही उसके पास इतना ज्ञान है कि उसे इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से सम्मान मिल मिला है। यह कारनामा दिखा टांडा का नाम रोशन करने वाली विशाल चंद्र अग्निहोत्री और विशाली अग्निहोत्री की होनहार और सीखने की अद्भुत कैपेसिटी रखने वाली गुनाक्षी को मिले सम्मान से। जहा पूरा परिवार खुश है वही नगर वासियो से भी शुभकामनाए मिल रही है। अब वो 3 वर्ष है और जब उसने अपने ज्ञान को दर्शाते लगभग 100 सवालों का जवाब देते हुए वीडियो बना इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स को भेजा था तो उसकी उम्र उस समय महज ढाई साल की थी। अपनी मासूम और तोतली आवाज में वो अब 1 से 50 तक गिनती, पूरे  इंग्लिश अल्फाबेट, फलों, रंगो, जानवरो, पक्षियों, नेशनल सिम्बल्स के नामो के साथ-साथ जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देकर सुनने वालो को हैरान कर देती है।

पिछले साल नवम्बर महीने में गुनाक्षी लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स लिए अप्लाई किया गया था और उसके ज्ञान को पर्ख उसे 23 नवम्बर को कन्फर्म कर अब यह सराहना अवार्ड उसे भेजा गया है। जिसमे मैडल, सर्टिफिकट, बैच, पैन और अन्य गिफ्ट है। गुनाक्षी के माता-पिता ने अपनी बेटी पर फख्र महसूस करते हुए कहा  कि उनकी बेटी में सीखने की ललक है और वो अद्भुत तरीके से ज्ञान को ग्रहण करती है और अभी न तो वो टी.वी. देखती और न ही मोबाइल उपयोग करती है। उसने पहली कोशिश में ही यह सम्मान हासिल कर लिया है उन्होंने कहा  कि वो अपनी बेटी को ऊचे मुकाम पर देखना चाहते है | उन्होंने बताया  कि उनकी बेटी समाज के लिए रोल मॉडल बनेगी कि लड़किया किसी से काम नहीं। इस दौरान नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान और मौजूदा कौंसलर हरी कृष्ण सैनी ने गुनाक्षी को आशीर्वाद देते हुए पूरे परिवार को शुभकामनाए दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News