PGI से शव लेकर आ रही आल्टो कार बिजली के खम्भे से टकराई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 11:25 AM (IST)

तलवाड़ा(टंडन): तलवाड़ा ब्लाक के गांव ढूलाल के निकट एक आल्टो कार पी.बी.-35 जेड.-1983 जो पी.जी.आई. से एक शव को लेकर आ रही थी, बेकाबू होकर बिजली के पोल से जा टकराई, जिस कारण कार सवार 3 लोग और स्थानीय 2 विद्यार्थियों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल भोल कलोता में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक सहायता प्रदान की तथा सभी घायलों को मुकेरियां अस्पताल रैफर कर दिया। 

इस कार को ड्राइवर बसंत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह वासी गांव चोमता जिला गुरदासपुर चला रहा था। घायलों में नरेश कुमारी (49)पत्नी परवीन कुमार वासी गांव चक काला मुकेरियां, बेबी पत्नी बलवंत सिंह गांव जंडी गुरदासपुर, अशोक पुत्र परवीन कुमार वासी गांव वरिंगली, गौरव पुत्र सुरिंदर सिंह वासी ढूलाल शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी लगने से हुआ है। पता चला है कि सुबह स्कूल के समय 4 बच्चे स्कूल जा रहे थे तो सामने से आई आल्टो कार बेकाबू होती देख 4 बच्चों में से 2 बच्चों ने भाग कर जान बचाई पर 2 स्थानीय बच्चे अशोक तथा गौरव इस कार की चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

swetha