9,64,158 वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:09 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): जिले में परिषद के 25 जोनों व 10 ब्लाक समितियों के 208 जोनों के चुनाव के लिए 19 सितम्बर को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक वोट पड़ेंगे और इस वोट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्रर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि पंचायत समितियों के लिए 211 जोनों के चुनाव होने थे, पर 3 पंचायत समितियों में गढ़शंकर जोन के मानसोवाला, टांडा के घोड़ावाहा व तलवाड़ा के बरिंगली जोन में सर्वसम्मति से चुनाव हो गया है, जिससे यह गिनती 208 रह गई है। 

श्रीमती ईशा कालिया ने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटियां निभाएं जिससे यह मतदान निर्विघ्न ढंग के साथ सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि  जिले के 1683 पोलिंग बूथों पर 9,64,158 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 4,96,959 पुरुष, 4,67,194 महिलाएं व 5 थर्ड जैंडर हैं। जिले में 343 संवेदनशील व 41 अति संवेदनशील बूथ हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर करीब 9300 चुनावी अमले की तैनाती कर आज इन सभी को चुनाव सामग्री दे कर पोङ्क्षलग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को पंजाब सरकार की ओर से दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले उन सभी कर्मचारियों, जिनकी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में वोट हैं, के लिए पेड छुट्टी रहेगी। इसके अलावा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड/कार्पोरेशनों व शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी। 

bharti