जानलेवा हमला करने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 02:27 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गांव कोटली जंड के नजदीक बीते दिनों 2 युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर घायल करने के आरोप में टांडा पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हमले में गंभीर घायल हुए जसकरण सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी पुल पुख्ता के बयान के आधार पर दीपा पुत्र कालू, पम्मा पुत्र सतपाल सिंह, गौरव पुत्र लड्ढा, सुखदेव सिंह पुत्र भोला सिंह, जगप्रीत उर्फ जग्गा पुत्र भोला सिंह, गोपी पुत्र काका, दाना पुत्र लखविंदर सिंह सभी निवासी रड़ा, लड्ढा का भांजा सोभी वासी झिंगड़कलां, जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा की बुआ रोजी का लड़का वासी रसूलपुर कर्णवीर सिंह के साथ 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इस समय पी.जी.आई. अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज अधीन जसकरण सिंह ने अपने बयान में बताया कि 27 अक्तूबर की देर शाम जब वह अपने घर का सामान लेकर टांडा से मोटरसाइकिल पर अपने साथी आज्ञापाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी रानी पिंड के साथ अपने गांव की तरफ आ रहा था तो उन्होंने सिनेमा चौक टांडा से उनका पीछा करते हुए उन्हें कोटली जंड के नजदीक घेर लिया। उन्होंने पहले उनके ऊपर बीयर की खाली बोतलों से वार किया और बाद में तेजधार हथियारों के साथ वार करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से गंभीर घायल कर दिया। जसकरण सिंह ने अपने बयान में बताया कि इस दौरान कुछ व्यक्ति उन पर जानलेवा हमला करते रहे और कुछ उन्हें मारने के लिए हल्ला शेरी देते रहे और उसको मरा हुआ समझकर उक्त मुलजिम घटनास्थल से फरार हो गए और जाते समय उसकी जेब से 3,500 निकाल कर ले गए।  

दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल टांडा ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते पी.जी.आई. अस्पताल चंडीगढ़ भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टांडा पुलिस के थानेदार गुरबचन सिंह मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। 
इस संबंधी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज किया है और इसकी गहन जांच की जा रही है। नौजवानों के ऊपर हुए हमले के पीछे की रंजिश का भी पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News