दोहरे हत्याकांड के आरोपियों का मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:17 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): शामचौरासी कस्बे के नजदीकी गांव लम्मे में सोमवार सुबह 7 बजे के करीब बरसों पुरानी जमीनी विवाद के चलते की गई बुजुर्ग पिता व भतीजे की हत्या मामले में हत्यारोपी बलवीर सिंह व उसके पुत्र कुलवंत सिंह को थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने ज्युडीशियल मजिस्ट्रैट प्रभजोत कौर की अदालत में मंगलवार को पेश किया जहां पुलिस ने दलील दी कि आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए दोनाली बंदूक व तेजधार हथियार की बरामदगी करनी है अत: आरोपियों से पुछताछ व रिकवरी के लिए पुलिस रिमांड दिया जाए जिस पर अदालत ने पुलिस की दलील से सहमत होते हुए दोनों ही हत्यारोपियों को 3 दिनों का पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। 

पहले भी किया था पिता पर जानलेवा हमला
गौरतलब है कि सोमवार को 7 एकड़ जमीन के विवाद को लेकर लम्मे गांव में बलवीर सिंह अपने बेटे कुलवंत सिंह के साथ मिलकर पहले भतीजे हरमीत सिंह उर्फ मीतू व बाद में अपने पिता सुलक्षण सिंह  को गोली मारने के बाद तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद बलवीर सिंह कन्ने गांव स्थित अपने चक्की पर जा बैठा था जहां से पुलिस ने हत्यारोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, जमीन के झगड़े में 1993 में भी आरोपी बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू ने अपने पिता सुलक्षण सिंह पर कातिलाना हमला किया था परंतु उस समय रिश्तेदारों ने राजीनामा करवा दिया था। 

 

swetha