खनन माफिया के खिलाफ Action, 3 टिप्परों को काबू कर वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 03:32 PM (IST)

ठाकुरद्वारा: मंड क्षेत्र के गांव बरोटा में खनन विभाग के खनन निरीक्षक राहुल जोहल ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले की जानकारी देते हुए खनन विभाग के निरीक्षक राहुल जोल ने बताया कि यह सारी कार्रवाई खनन अधिकारी नूरपूर नीराजकांत के दिशा-निर्देश अनुसार अमल में लाई गई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुर द्वारा के साथ लगते बरोटा गांव में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन करके कच्ची खनन सामग्री को टिप्परों में भर कर पंजाब के स्टोन क्रशरों पर ले जाकर बेचा जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह पर दबिश दी गई और मौके पर खनन सामग्री से भरे हुए पंजाब नंबर की 3 टिप्परों को काबू किया, जो खनन मैटीरियल भरकर पंजाब के मिरथल क्षेत्र में लगे हुए स्टोन क्रशर पर बेचने जा रहे थे। तीनो की चालक मौके पर खनन मैटीरियल ले जाने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। तीनों टिप्परों को कब्जे में लेकर मौके पर 99900 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Content Writer

Vatika