विदेश भेजने के नाम पर 2.10 लाख ठगने वाली महिला एजैंट काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 10:57 AM (IST)

माहिलपुर: जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशों पर ट्रैवल एजैंटों विरुद्ध शुरू किए अभियान में थाना माहिलपुर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 2.10 लाख ठगने वाली महिला ट्रैवल एजैंट को काबू किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक थाना प्रभारी माहिलपुर बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी माहिलपुर ने एस.एस.पी. होशियारपुर के पास दी शिकायत में कहा था कि उसने इंद्रजीत कौर पुत्री प्रितपाल सिंह निवासी आजाद चौक बंगा को मलेशिया जाने के लिए 2.10 लाख रुपए दिए थे।

उक्त एजैंट ने उसका वर्र्क-परमिट वीजा लगवाने की बजाय टूरिस्ट वीजा लगवाकर दे दिया। जब वह मलेशिया पहुंचा तो वहां की पुलिस ने उसे यह कह कर एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया कि उसका 14 दिन का टूरिस्ट वीजा है। माहिलपुर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। विजय कुमार चौकी इंचार्ज कोटफतूही के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने रेड करके उक्त एजैंट इंद्रजीत कौर को काबू करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vatika