आंगनवाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रर्दाशन

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 06:37 PM (IST)

होशियारपुर: कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगवाई वाली पंजाब सरकार की बेहद ख्रराब नीतियों से तंग हजारों आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों ने आज मुकेरियां में ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन कीराज्य प्रधान हरगोबिंद कौर की अगवाई में रोष प्रदर्शन कर लोगों को सरकार की खराब नीतियों बारे अवगत करवाया। वर्करों और हैल्परों ने हाथों में ब्लैक चुन्नीयां और काले झंडे पकड़े हुए थे।

इस दौरान बड़े इकट्ठ को संबोधित करते हुए हरगोबिंद कौर ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से तो क्या देना था उल्टा जो पैसे केंद्र सरकार ने बढ़ाए थे उनमें से भी पूरे पैसे नहीं दिए गए। जब से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है वर्करों और हैल्परों को निशाने पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले केंद्र सरकार ने वर्करों और हैल्परों के क्रमवार 1500रुपए और 750 रुपए मानभत्ते में वादा किया था। लेकिन पंजाब सरकार ने 1500 रुपए की जगह 900 और 750 रुपए की जगह 450 रुपए ही दिए थे बाकी पैसे एक साल से अपने पास रखी बैठी है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने मांगे पूरी ना की तो संघर्ष और तेज होगा। 

Vaneet