आशा वर्करों का मेहनताना किया जाए 18 हजार मासिक

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:07 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): आशा वर्कर्ज यूनियन की तरफ से आज यहां सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके यूनियन की प्रधान जोगिन्द्र कौर मुकंदपुर, सतमीत कौर कित्तना, नीलम बड्डोआण, राजिन्द्र कौर, रूपिन्द्र कौर, आशा लल्लियां, नीलम भरोवाल, सरोज रानी, रजनी एमां, इंद्रपाल कौर, रेणु भाम, रंजीत कौर, रीना कुमारी व जसविन्द्र कौर आदि ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि आशा वर्करों का मेहनताना कम से कम 18 हजार रुपए मासिक किया जाए। पिछले बकायों का तुरंत भुगतान हो। 

उन्होंने कहा कि आशा वर्करों की 100 के करीब बंद पड़ी सिम चालू करवाई जाएं। मैडीेकल किट समय पर उपलब्ध करवाई जाएं। आशा वर्करों का इनसैंटिव हर महीने की 10 तारीख तक खातों में सुनिश्चित बनाया जाए। रोष रैली को रघुनाथ सिंह, महिन्द्र सिंह बड्डोआण, कमलजीत सिंह राजपुर भाईयां ने भी संबोधित किया। 
 

bharti