टांडा में कर्फ्यू दौरान बड़ी वारदात, पशु अस्पताल में ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 05:41 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): गांव मसीतपल कोट में सोमवार को उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब कर्फ़्यू दौरान गांव में मोटरसाईकल सवार 2 नौजवानों ने पशु अस्पताल में ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट पर तेजधार हथियारों  से हमला कर दिया। 

घायल की पहचान सन्दीप कुमार, पुत्र करनैल सिंह निवासी शाम चौरासी गांव के रूप में हुई है। अस्पताल में उपचाराधीन सन्दीप कुमार ने बताया कि उसने मास्क पहनकर आए हमलावरों को पहचान भी लिया है, जिसकी जानकारी वह पुलिस को देगा। उधर गांव की सरपंच  ने बताया कि गांव में कर्फ़्यू दौरान सरकारी हिदायतें मुताबिक पंचायत की तरफ से नाकाबंदी की हुई थी, फिर भी बाहर से आए इन हमलावरों ने किसी तरीके गांव में दाख़िल होकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तरफ से भी टांडा पुलिस को यह काम करने वालों को काबू करने की मांग की गई है।  फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News