उच्ची बस्सी असला डिपो में अचानक हुआ था विस्फोट ,अधिकारी ने की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 11:57 AM (IST)

दसूहा (झावर): 18 एफ.ए.डी. उच्ची बस्सी फौज के असला डिपो में हुए विस्फोट संबंधी पुष्टि हो गई है। इस संबंधी मेजर द्वारिका तिवाड़ी निवासी लखनऊ ने दसूहा पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह उच्ची बस्सी के असला डिपो में बतौर मेजर ड्यूटी कर रहे हैं। 

 

 15 मई को असला फैक्टरी मध्यप्रदेश से आई टीम एम्यूनिशन की वैलीडेशन कर रही थी तो दोपहर बाद लगभग 3.15 बजे डिपो के अंदर एक विस्फोट हुआ। इसमें अजय कुमार पांडे आई.ई. पुत्र बिहारी लाल निवासी गाजियाबाद की मृत्यु हो गई तथा 8 अन्य लोग घायल हो गए। 

 

मेजर तिवाड़ी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि यह विस्फोट अचानक चैकिंग दौरान हुआ। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं था। इस संबंधी थाना प्रभारी जगदीश राज अत्तरी, जांच अधिकारी ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने बताया कि विस्फोट में मारे गए अजय कुमार पांडे का दसूहा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इस उपरांत शव सेना के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी धारा 174 तहत कार्रवाई की गई है।
 

swetha