जम्मू-कश्मीर ले जाए जा रहे गौवंश से भरे कैंटर को पुलिस ने किया काबू

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 12:13 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): काटने के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाए जा रहे गौवंश से भरे कैंटर को टांडा पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कैंटर में बुरी तरह से ठूंस-ठंूस कर 7 गऊ वंश को अलग-अलग जगहों से इकट्ठा करके काटने के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए ले जाया जा रहा था। टांडा पुलिस ने यह कार्रवाई गत देर रात शिवसेना बाल ठाकरे के जिला सीनियर उपप्रधान जसपाल जोशी पुत्र हरनाम दास निवासी सोहियां के बयानों के आधार पर करते हुए कैंटर को कब्जे में लेकर चालक हरप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी वीला तेजा (फतेहगढ़ चूडिय़ां) गुरदासपुर के खिलाफ प्रिवैन्शन आफ कु्रएलेटी-टू-एनिमल एक्ट 1960 अधीन मामला दर्ज किया है।

 

जोशी द्वारा पुलिस को दी गई सूचना व बयानों के आधार पर अड्डा चोलांग नजदीक जब कैंटर को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 7 गऊ वंश को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर नगर के अलग-अलग धार्मिक संगठनों से संबंधित नौजवानों अमरदीप जॉली, पिं्रस शर्मा, जस्सा पंडित, मिक्की पंडित, कर्ण पासी इत्यादि ने गौवंश के लिए चारे और पानी का प्रबंध करने के साथ पुलिस और प्रशासन की मदद से उनको सुरक्षित गौशाला पहुंचाने के प्रयास शुरू किए हैं।

 

Punjab Kesari