हेरोइन व ड्रग मनी सहित एक काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 06:12 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश): थाना माडल टाउन पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एक को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. सेवादास साथी कर्मचारियों के साथ बस स्टैंड से शहीद उधम सिंह पार्क को होते हुए रोशन ग्राउंड की तरफ जा रहे थे। पार्क वाली साइड अंधेरे में एक मोटरसाइकिल खड़ा था जिस पर एक युवक बैठा दिखाई दिया। जब गाड़ी रुकी तो युवक ने अचानक आई पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर अपने पहने हुए पजामे की जेब में से एक काले रंग का लिफाफा निकाल कर जमीन पर फेंक मौके से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा। वह मोटरसाइकिल स्लिप होने के कारण गिर पड़ा। साथी कर्मचारियों की मदद से काबू का नाम पता पूछने पर अपना नाम हरप्रीत सिंह पुत्र विजय कुमार निवासी गली प्रेमगढ़ थाना सिटी बताया। उसे द्वारा फैंके गया लिफाफे को उठाकर खोलकर देखा तो उसमें से 22.23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तलाशी करने पर उसकी पहने हुए पजामे की जेब में से एक रुमाल में लिपटी हुई भारतीय करेंसी 19,800 ड्रग मनी भी बरामद हुई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार का अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here