डी.एच.ओ. डा. सुरिन्द्र की शहर के विभिन्न रेस्तरां में दबिश

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 10:19 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): फूड कमिश्नर काहन सिंह पन्नू के निर्देशों पर एवं सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरिन्द्र सिंह व उनके सहयोगी राम लुभाया ने टीम सहित शहर के अलग-अलग रेस्तरां में दबिश देकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाली खाद्य वस्तुएं नष्ट करवाईं। इस दौरान डा. सुरिन्द्र सिंह ने रेस्तरां मालिकों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी भी रेस्तरां में कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। 

उन्होंने रेस्तरां मालिकों व कर्मियों को हिदायत की कि वे किसी भी तरह का खाना बनाते समय हाथों पर ग्लव्ज व सिर पर टोपी जरूर पहने व मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इसके अलावा सब्जियां, फ्रूट व अन्य खाद्य सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली एवं साफ-सुथरी प्रयोग में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डा. सुरिन्द्र सिंह ने शहर निवासियों से अपील की कि वे भी किसी रेस्तरां, रेहड़ी व होटल आदि में जाएं तो खाने की गुणवत्ता का जरूर ध्यान रखें और किसी भी तरह की समस्या आने पर रेस्तरांं व होटल मालिक के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को जरूर सूचित करें ताकि सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News