सार्वजनिक स्थलों पर महंगी पड़ी सिगरेटनोशी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:55 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटपा एक्ट के तहत टांडा बाईपास नलौइयां चौक गांव खानपुर व अड्डा अज्जोवाल में जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू कंट्रोल सैल डा. सुनील अहीर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू का प्रयोग कर रहे 25 लोगों के चालान काटकर 4,600 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।

नोडल अधिकारी डा. सुनील अहीर ने बताया कि भले ही जिला में कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वाले लोगों की तादाद कम हुई है लेकिन फिर भी सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेटनोशी व खुले में सिगरेट में बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में विशेष मुहिम के तहत सायं 5 से 7 बजे तक छापेमारी कर कोटपा का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इस टीम में संजीव ठाकुर व शिला पुरी भी शामिल थे।

bharti