किसानों के विरुद्ध केस दर्ज होने से संघर्ष और तेज होगा: बब्बू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:58 PM (IST)

दसूहा(झावर): आज तीसरे दिन भी चीनी मिल रंधावा दसूहा के बाहर लिंक मार्ग पर किसानों का धरना दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जारी रहा। किसान रात्रि में भी यहां पर डटे रहे। किसान कैप्टन सरकार व मिल मैनेजमैंट विरुद्ध लगातार नारे लगा रहे हैं।किसानों पर केस दर्ज करने का कोई असर नहीं: दसूहा व मुकेरियां थाने में लगभग 400 किसानों विरुद्ध सरकार द्वारा केस दर्ज किए गए। इसका किसानों पर कोई असर नहीं है। विकास मंच के चेयरमैन जगमोहन सिंह बब्बू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान जगवीर सिंह ने धरनास्थल पर कहा कि पंजाब सरकार किसानों के इस संघर्ष को दबाना चाहती है। किसान किसी भी दबाव के नीचे नहीं आएंगे। धरनास्थल पर भारी गिनती में किसान उपस्थित थे। 

ट्रैफिक जाम करने पर 170 किसानों के विरुद्ध केस दर्ज
ए.बी. चीनी मिल रंधावा दसूहा चौक पर जिन किसानों ने गत 2 दिनों से ट्रैफिक जाम किया है, उस संबंधी थाना दसूहा के ए.एस.आई. रघुवीर सिंह के बयान पर दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान निवासी रसूलपुर, रणजीत सिंह बाजवा, जुझार सिंह केसोपुर, मोहन सिंह हैप्पी निवासी झज्जी पिंड, पवित्र पाल सिंह निवासी हुसैनपुर, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, बलवीर सिंह सोइयां, जसवंत सिंह शाहपुर, जगजीत सिंह मांगट, कर्मजीत सिंह, सतपाल सिंह निवासी मिर्जापुर, हरप्रीत सिंह बुद्धोबरकत, डा. रवजोत सिंह, मनजीत सिंह निवासी साऊथ सिटी दसूहा, अमरजीत सिंह निवासी मूनका, सुखदेव सिंह, गुरप्रताप सिंह, प्रीत सिंह निवासी सराई, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह चनौता, कुलविंद्र सिंह कल्याणपुर, जगमोहन सिंह, बब्बू घुमाण, हरसङ्क्षलद्र सिंह प्रधान दोआबा कमेटी जालंधर व अन्य 150 अज्ञात किसानों के विरुद्ध बिना मंजूरी धरना तथा ट्रैफिक जाम करने पर केस दर्ज किया है जिस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इस मामले संबंधी अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
 

bharti