ठेकेदारों ने पुलिस को साथ लेकर घरों में दी दबिश, भारी मात्रा में यह अवैध सामान किया नष्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 04:02 PM (IST)

ठाकुरद्वारा : इंदौरा के मंड क्षेत्र में अवैध शराब लाहन का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस क्षेत्र के अवैध शराब के तस्कर दिन रात सरेआम लाहन की भठियां लगाकर हजारों लीटर लाहन तैयार करके सीमावर्ती पंजाब के गांवों में लाहन बेचने वालों को सप्लाई करने के साथ-साथ मंड क्षेत्र के गांवों में घर बनाकर शराब बेचने वालो को भी सप्लाई करते हैं।

इसकी वजह से क्षेत्र के शराब की दुकानों में सेल कम होने के कारण ठेकेदारों को रोजाना हजारों रुपयों का घाटा झेलना पड़ रहा है। इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए मंड क्षेत्र की शराब की दुकानों में ठेकेदारों ने ठाकुरद्वारा पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में लाहन तैयार करने वालों के घरों में दबिश दी। इस दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है।

अकेले गगवाल गांव मे ही मौके पर शराब तैयार करने बाले उपकरणों को भी पकड़ा है। उपकरणों के मालिक को सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस की मौजूदगी में उसके घर में सर्च अभियान चलाया तो घर के एक कमरे में प्लास्टिक की टंकियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब जिसे आज रात को तैयार किया जाना था। उसे पानी की तरह बहाकर मौके पर नष्ट किया है।

वहीं इसी घर के एक बेडरूम में शराब के पाउचों से भी हुई 3 बोरियों को भी कब्जे में लिया है। पुलिस व ठेकेदारों की संयुक्त टीम ने शराब तैयार करने बाले तमाम उपकरणों व कब्जे में ली गई लाखों मिलीलीटर लाहन को आगामी कार्रवाई हेतु ठाकुरद्वारा पुलिस के हवाले कर दिया है। चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा विनय कश्यप ने बताया कि इस कार्रवाई में सुधीर कुमार उर्फ चप्पा पुत्र करनैल सिंह निवासी गगवाल से बोरियों में रखी हुई 84 लीटर लाहन बरामद की गई। इसके खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila