निगम कमिश्नर की चेतावनी : बंद करो पाबंदीशुदा लिफाफों का इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:25 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): नगर निगम कमिश्नर बलबीर राज सिंह ने दुकानदारों, ढाबा मालिकों व फास्ट फूड विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि अब पाबंदीशुदा प्लास्टिक के लिफाफों का प्रचलन पूरी तरह बंद किया जाए। निगम कमिश्नर शहर के दुकानदारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए शहर को प्लास्टिकमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

उन्होंने कहा कि दुकानों का कचरा एकत्र करने के लिए डस्टबिन रखे जाएं। सूखे व गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाने होंगे। कमिश्नर ने शहर निवासियों से भी अपील की कि वे शहर को प्लास्टिकमुक्त करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने के लिए तथा बाजारों में सामान की खरीददारी के लिए प्रदूषण रहित कैरी बैगस का इस्तेमाल किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि निगम टीम द्वारा रोजाना चैकिंग की जा रही है। पाबंदीशुदा लिफाफों को कब्जे में लेकर चालान भी काटे जा रहे हैं। बैठक में चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, सैनेटरी इंस्पैक्टर सुरिन्द्र कुमार, सी.एफ. रविन्द्र सिंह भी शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News