ट्रांसफार्मर की चिंगारी से 5 एकड़ नाड़ राख

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:16 AM (IST)

माहिलपुर(स.ह.): ब्लाक माहिलपुर के गांव जैतपुर में बिजली के ट्रांसर्फामर से निकली चिंगारियों से लगी आग के कारण 2 किसानों की 5 एकड़ के करीब गेहूं की नाड़ जल कर राख हो गई। इस ट्रांसफार्मर से 22 दिन में दूसरी बार आग लग चुकी है।

 जानकारी मुताबिक शाम करीब 5 बजे बिजली के ट्रांसर्फामर से निकली आग की चिंगारियों से किसान सुखपाल सिंह निवासी ढक्कों की साढ़े 3 एकड़ तथा सुरजीत सिंह निवासी जैतपुर के करीब डेढ़ एकड़ नाड़ को आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। लोगों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

सरपंच दलवीर सिंह, सर्बजीत सिंह भोला, सुरजीत सिंह, सुखपाल सिंह आदि ने बताया कि मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी के मुलाजिमों ने नाड़ को लगी आग को बुझाने से मना कर दिया। लोगों के  जोर डालने पर उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया मगर तब तक पूरी नाड़ जल कर राख हो चुकी थी। आग से हुए नुक्सान का जायजा माल विभाग के अधिकारियों ने ले लिया है। उल्लेखनीय है कि इस जगह पर करीब तीसरी बार ट्रांसर्फामर की चिंगारियों से आग लग चुकी है। 

swetha