खतरे से खाली नहीं है गढ़दीवाला में सड़क क्रॉस करना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:06 PM (IST)

गढ़दीवाला (जितेन्द्र): गढ़दीवाला मेन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के ढीले रवैये के चलते वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानियां कर रहे हैं। बस स्टैंड रोड पर कुछ क्षणों के बाद जाम लग जाता है, यही हाल टैलीफोन एक्सचेंज रोड का भी है। स्कूलों-कालेजों में छुट्टी व सुबह लगने के समय स्थिति अत्यंत गंभीर बन जाती है जब रोड पर भारी भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन प्राइवेट बस चालक इसकी परवाह किए बगैर बड़ी तीव्र गति से बसें दौड़ाते हुए चले जाते हैं। प्रैशर हॉर्न बजाते हुए जाना वे अपनी शान समझते हैं परंतु प्रशानिक अधिकारियों को इसकी रत्ती भर भी ङ्क्षचता नहीं है जिस कारण शहर में किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बढ़ती ट्रैफिक जाम समस्या के चलते बच्चों, बुजुर्गों व अन्य लोगों के लिए सड़क क्रॉस कर पाना भी किसी खतरे से कम नहीं है। सरकंडों तथा पराली आदि से ओवरलोडिड ट्रालियां भी जाम का कारण बन रही हैं। 

कई सड़कों के मोड़ पर वाहनों की इतनी ज्यादा भीड़ रहती है कि तुरंत जाम लग जाता है और काफी दूर-दूर तक वाहनों सी लाइनें लग जाती हैं लेकिन इस अव्यवस्था को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है। एक-दूसरे से पहले निकलने के चक्कर में चालक अपने वाहन व बाइक बीच में फंसा देते हैं और एक-दूसरे की गलती निकालते हुए आपस में झगड़ते हैं जिससे जाम लग जाता है, इसलिए जिला प्रशासन को तुरंत इस तरफ ध्यान देकर गढ़दीवाला में बदहाल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 
 

bharti