30 के बाद प्लास्टिक के लिफाफे बेचने वालों के कटेंगे चालान, होंगे जुर्माने

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:13 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): नगर निगम कार्यालय में आज सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी ने प्लास्टिक के लिफाफों के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक कर 30 सितम्बर से शहर में प्लास्टिक के लिफाफों का प्रचलन बंद करने संबंधी सरकार के फैसले से अवगत करवाया।

 तिवाड़ी ने बताया कि 30 सितम्बर के पश्चात निगम स्टाफ के द्वारा प्लास्टिक के लिफाफे बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा, चालान काटे जाएंगे तथा जुर्माने किए जाएंगे।उन्होंने थोक विक्रेताओं से अपील की कि वे प्रदूषण रहित कैरी बैग की बिक्री शुरू कर रिटेल दुकानदारों को भी जागरूक करें।तिवाड़ी ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया है, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस अवसर पर इंस्पैक्टर संजीव अरोड़ा भी मौजूद थे।

bharti