मांगों को लेकर डी.सी. दफ्तर के समक्ष किसानों का धरना 21 से

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 03:59 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): किसानों की मांगों को लेकर संघर्षरत किसान संघर्ष कमेटी द्वारा 21 अगस्त से डी.सी. दफ्तर के समक्ष 3 दिवसीय धरना शुरू किया जा रहा है जोकि 23 अगस्त तक चलेगा। इस संबंधी आज एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान कुलदीप सिंह मेघोवाल के नेतृत्व में तहसीलदार हरमिन्द्र सिंह को एक मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव कशमीर सिंह गिल, बावा सविन्द्र सिंह, निशान सिंह, जसवीर सिंह व बलजीत सिंह शामिल थे।

किसान नेताओं ने इस दौरान किसानों का कर्जा माफ करने, डा. स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू करने, किसानों के लिए 1 रुपए की दर से बिजली यूनिट देने, जंगलात विभाग की जमीनों पर आबादकारों को पक्के मालिकाना हक देने, किसानों को गन्ने की अदायगी गन्ना एक्ट के मुताबिक देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांगें स्वीकार न होने तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। 

Isha