खस्ता हालत अनाज मंडियों का सुधार करने की मांग

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:13 PM (IST)

मुकेरियां (राजू): क्षेत्र की 16 अनाज मंडियों में से कुछ ऐसी अनाज मंडियां हैं, जिनके फड़ खस्ता हालत होने के साथ-साथ कुछ फड़ बहुत छोटे भी हैं, जिस कारण प्रत्येक अनाज के सीजन के समय आढ़तियों को मजबूर होकर अनाज को मंडी के पास खुले आसमान के नीचे खेतों में लगाना पड़ता है। देखने में आया है कि गांव हरदोखुंदपुर की अनाज मंडी के फड़ से बाहर कुछ आढ़ती किसानों द्वारा लाई गई सोने जैसी फसल को पास के खेतों में लगाकर आढ़ती काम कर रहे हैं। 

इसी समस्या को लेकर अनाज मंडी में आए किसानों तथा आढ़तियों ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष किसान मार्कीट कमेटी को करोड़ों रुपये की मार्कीट फीस तो दे रहे हैं लेकिन पंजाब सरकार इन खस्ता हालत मंडियों का सुधार क्यों नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मंडियों  फड़ों को पक्का तथा बड़ा न किया गया तो किसान व आढ़ती सरकार का विरोध करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

bharti