पानी निकासी न होने से हरियाना निवासी परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 04:20 PM (IST)

हरियाना(स.ह.): कस्बा हरियाना के गुरुद्वारा बाबा बुड्डा के नजदीक रहने वाले समूह मोहल्ला निवासी, राहगीर और दुकानदार साथ लगते नाले-नालियों की पिछले कई वर्षों से सफाई न होने व सुस्त चाल में हो रहे सीवरेज निर्माण के कारण पानी निकासी बंद होने व सड़क में पानी भरने क ी समस्या से परेशान हैं।

नगर कौंसिल हरियाना व जिला प्रशासन के विरूद्ध रोष प्रकट करते हुए कर्मजीत सिंह, तेजपाल सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, दीपक कुमार, मुनीश कुमार आदि ने बताया कि नाले की सफाई न होने और सीवरेज निर्माण के कारण टूटी हुई सड़क के कारण ही वह छप्पड़ का रूप धर लेती है। जिस कारण आने-जाने वाले राहगीरों को प्रतिदिन समस्या से जूझना पड़ रहा है। समूह मोहल्ला निवासियों ने जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि नाले की सफाई करवा कर जनता की समस्या को जल्द हल करवाया जाए।

swetha