DSP पलविंदर सिंह डीजीपी कॉमेडेंडेशन डिस्क अवार्ड से सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 12:07 AM (IST)
पंजाब डैस्क (कुंदन, पंकज) : पलविंदर सिंह पीपीएस डीएसपी सब डिवीजन चब्बेवाल को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक द्वारा डीजीपी कॉमेडेंडेशन डिस्क लगाकर पलविंद्र सिंह को आज यह सम्मान दिया गया।

