पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर सुबार्डीनेट सर्विसेज फैडरेशन का धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 10:05 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): पुरानी पैंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज फैडरेशन की जिला इकाई द्वारा जिला प्रधान रामजी दास चौहान के नेतृत्व में यहां जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के समक्ष धरना देकर रोष रैली की गई। फैडरेशन के प्रदेश प्रधान व राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन सतीश राणा विशेष तौर पर इस धरने में शामिल हुए। इस मौके वक्ताओं ने 31 मार्च 2003 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों की कंट्रीब्यूटरी पैंशन स्कीम बंद करके  पुरानी पैंशन नीति बहाल किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर संघर्ष तेज करके रैलियां की जी रही हैं। 

रोष रैली के दौरान प्रदेश प्रधान सतीश राणा के साथ मनजीत सिंह सैनी, मक्खन सिंह वाहिदपुरी, इन्द्रजीत विरदी, अमनदीप शर्मा, मनजीत सिंह बाजवा, मनोहर सिंह सैनी, अमरजीत कुमार, सुच्चा सिंह सतनौर, सुनील शर्मा, सुरजीत राजा, राज कुमार, दविंद्र सिंह धनोता, पवन कुमार, वरिंद्र विक्की, जीत सिंह बगवाईं, राकेश कुमार, अमरजीत सिंह ग्रोवर व राजीव शर्मा आदि ने भी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। 

क्या हैं संगठन की अन्य मांगें

*कैबिनेट सब-कमेटी की फैडरेशन के साथ हुई बैठक में मांगों संबंधी लिए गए फैसले कैबिनेट की बैठक में लागू किए जाएं।

*हर प्रकार के कच्चे मुलाजिमों की सेवाएं रैगुलर की जाएं ।

*वेतन आयोग की रिपोर्ट 1 जनवरी 2016 से लागू की जाए।

*महंगाई भत्ते की तीनों किस्तें व पिछले 22 महीनों के  बकाया की तुरंत अदायगी हो।

*मुलाजिम विरोधी पत्र रद्द किए जाएं। 
 

Punjab Kesari