ट्रक में फ्रूट की खाली पेटियों के नीचे छिपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 01:14 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): आबकारी एवं कराधान विभाग के मोबाइल विंग द्वारा आज एक बड़ी कार्रवाई के दौरान चंडीगढ़ से तस्करी करके लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां बरामद की गईं। ए.ई.टी.सी. मोबाइल विंग श्रीमती रणधीर कौर ने आज यहां बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की तरफ से भारी मात्रा में शराब तस्करी करके लाई जा रही है जिसके पश्चात ई.टी.ओ. हरमीत सिंह व विनोद तक्खी, इंस्पैक्टर बृज मोहन व ओंंकार नाथ सहित मोबाइल विंग के अन्य स्टाफ पर आधारित टीम ने देर रात चंडीगढ़ रोड पर गांव चग्गरां के नजदीक नाकेबंदी कर रखी थी। आज तड़के 1.30 बजे के करीब चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक (नंबर पी.बी.11 बी.के.-4156) को जब रुकने का संकेत दिया गया, पहले तो उसने ट्रक को भगाने का प्रयास किया लेकिन टीम द्वारा जल्द ही ट्रक पर काबू पा लिया गया। इसी बीच वाहन चालक चकमा देकर फरार हो गया। ट्रक में लदी फ्रू ट की खाली पेटियों को जब खंगाला गया तो इनके नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। 

बख्शे नहीं जाएंगे शराब तस्कर
ए.ई.टी.सी. रणधीर कौर ने बताया कि अगली कार्रवाई के लिए बरामद की गई शराब एक्साईज इंस्पैक्टर गोपाल गेरा को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि फैस्टीवल सीजन के दृष्टिगत राज्य में बाहरी इलाकों से शराब की तस्करी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं लेकिन समूह मोबाइल विंग को इस संबंधी सुचेत किया गया है तथा शराब तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की टीम द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है।

bharti