जिला आबकारी विभाग ने हिमाचल से आ रही शराब की पेटिया की बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 03:25 PM (IST)
दसूहा: जिला आबकारी विभाग के ई.टी.ओ. सुखविंदर सिंह के निर्देशानुसार एक्साइज इंस्पेक्टर लवदीप सिंह ने पुलिस की मदद से मुकेरिया-तलवाड़ा रोड पर नाकाबंदी कर एक गाड़ी से 69 पेटियां शराब बरामद की जिसके साथ आबकारी विभाग को वड़ी सफलता मिली।
एक्साइज इंस्पेक्टर लवदीप सिंह ने बताया कि ये तस्कर हिमाचल प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे, जब इन्हें रोका गया तो तस्कर गाड़ी छोड़ कर भागने में कामयाब हो गए,लेकिन गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से संगतरा मार्का शराब की 69 पेटिया बरामद हुई जिन्हें जब्त कर लिया गया।पकड़ी गई शराब की पेटियों को तलवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के ई.टी.ओ.सुखविंदर सिंह औऱ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिमाचल की सीमा पर नाके स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं,इसी के चलते एक्साइज विभाग लगातार मानसर के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र तथा ठाकुरदुआरा के आसपास के क्षेत्र पर नजर रख लगातार नाकेबंदी कर रहे है।