DC ईशा कालिया ने बढ़ाया किसानों का उत्साह

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:14 AM (IST)

मुकेरियां (नागला): पंजाब सरकार द्वारा किसानों को पानी बचाने के लिए जागरुक करने हेतु वल्र्ड बैंक की सहायता से शुरू की गई योजना ‘पानी बचाओ-पैसा कमाओ’ में नाम दर्ज करवाने वाले किसानों का उत्साह बढ़ाने हेतु आज जिलाधीश ईशा कालिया मुकेरियां के गांव भट्टियां-जट्टां में स्थित धनोआ फीडर में आयोजित समागम में विशेष रूप में शामिल हुईं।

इस मौके पर जिलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि यह योजना पंजाब में नकोदर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब व मुकेरियां में पायलट प्रोजैक्ट के रूप में शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित सीमा से कम बिजली खपत करने वाले किसानों को 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।इस मौके पर एक्सियन कुलदीप सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि उन पर कोई भी बिजली का बिल लागू नहीं किया जा रहा और न ही कोई मीटर चार्ज लिया जाएगा।

इस मौके पर वातावरण क्लब मुकेरियां द्वारा 400 पौधे बांटते हुए लोगों को पर्यावरण की सार-संभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. आदित्य उप्पल के अतिरिक्त तहसीलदार मनदीप सिंह मान, नायब तहसीलदार संजय शर्मा विशेष रूप में मौजूद थे।

Vatika