अनाज मंडी की खस्ता हालत से किसान व आढ़ती परेशान

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 04:15 PM (IST)

मुकेरियां (राजू) : अनाज मंडी मुकेरियां की हालत पिछले लम्बे समय से खस्ता चली आ रही है। मंडी के आढ़तियों ने संबंधित विभाग व समय-समय की सरकारों को इस समस्या प्रति कई बार अवगत करवाया, परंतु आज तक किसी भी सरकार ने इस मंडी में कोई सुधार नहीं करवाया।

आढ़तियों ने बताया कि मंडी के प्रांगण में लगभग 2-2 फुट गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं जो बरसात के दिनों में पानी से भर जाते हैं जिसके कारण किसान इस खस्ताहाल मंडी में अपनी फसल लेकर आने को तैयार नहीं हैं। किसानों व आढ़तियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व संबंधित विभाग से मांग की है कि इस  खस्ताहाल मंडी का तुरंत सुधार करवाया जाए ताकि किसानों की फसल खराब न हो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News