कंडी नहर में पानी को तरस रहे किसान

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:22 PM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): पंजाब का बड़ा हिस्सा आज बाढ़ की चपेट में है। डैमों के फ्लड गेट ज्यादा पानी आने के कारण खोले गए, पर प्रदेश में सरकार की अनदेखी के कारण एक ऐसी नहर भी है जिसमें सरकार एक बूंद पानी नहीं छोड़ सकी क्योंकि इस नहर में सितम्बर 2018 को पड़ी दरार को आज तक सरकार रिपेयर ही नहीं करवा पाई है। नहर में पानी न होने के कारण किसान खेतीबाड़ी के लिए जरूरी पानी के लिए तरस रहे हैं। यह नहर तलवाड़ा-होशियारपुर-बलाचौर तक की है, जिसको कंडी नहर के नाम से जाना जाता है।

कंडी नगर जो होशियारपुर से बलाचौर तक 70 कि.मी. लम्बी है, में तहसील गढ़शंकर के गांव चक्करोतां के नजदीक 24 सितम्बर 2018 को हुई बरसात के कारण इस नहर का कुछ हिस्सा बह गया था। इसको सरकार की लापरवाही ही कहा जा सकता है क्योंकि नहर में पड़ी दरार को पूरा करने के लिए मीडिया के माध्यम से लोग कई बार सरकार के आगे गुहार लगा चुके हैं। अगर कंडी नहर में पानी की सप्लाई शुरू हो जाती है तो विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल, गढ़शंकर व बलाचौर में जमीन निचला जल स्तर ऊपर उठ सकता है। साथ ही डैम का ज्यादा पानी इस रेतली जमीन के लिए वरदान साबित होगा। जरूरत है कि बिना देरी किए इस नहर की रिपेयर करके इसमें पानी छोड़ा जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News