होशियारपुर से भी बड़े काफिले के साथ दिल्ली रवाना हुए किसान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 05:20 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): किसानों ने एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर धरने का ऐलान किया है और यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से किसानों को रोकने के लिए कई तरह की रोक  लगाई गई हैं।

होशियारपुर से आजाद किसान कमेटी दोआबा के अध्यक्ष हरपाल सिंह संघा कारवां के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सरकार से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि किसान किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे और सरकार चाहे कितना भी अत्याचार क्यों न तोड़ दे, किसान दिल्ली पहुंचकर ही पीछे हटेंगे। उनके द्वारा 'मोदी सरकार मुर्दाबाद', 'हम जीएंगे या मरेंगे और अधिकारों की रक्षा करेंगे' के नारे लगा रहे हैं।



उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हम कोई मुश्किल काम नहीं मानते हैं। लड़ने वालों के सामने कोई बाधा नहीं होती, भले ही वे ऊंची दीवारें खड़ी कर लें और चाहे लोहे की चादरें बिछा दें, लेकिन जो लोग लड़ने जा रहे हैं, वे लड़ेंगे और किसी की परवाह नहीं करेंगे। 

Content Writer

Vatika