चक्क मीरपुर में किसानों की आस आग में हुई राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:26 PM (IST)

तलवाड़ा (डी.सी., टंडन): वर्ष भर मेहनत करने वाले किसानों को अपनी आर्थिक दशा सुधारने की आस अपनी तैयार हुई फसलों पर होती है। चक्क मीरपुर गांव में आज कुछ किसानों की ऐसी बनी आस आंख झपकते ही आग में राख बन कर उन्हें निराशा की पीड़ा दे गई। गांव के नहरी पुल के पार वाले क्षेत्र में खेतों में तैयार गेहूं की फसलों में न जाने कैसे आग ने प्रवेश किया कि लोगों के देखते ही देखते उसने कुछ किसानों की अनुमानित 8-10 एकड़ फसल को राख में तबदील कर दिया।

 

गांव में जब आग का तांडव हो रहा था तो लोगों ने एकजुट होकर कड़े परिश्रम से आग पर काबू करने का प्रयास किया। तलवाड़ा फायर स्टेशन से आए कर्मचारियों मंगल सिंह, दर्शन सिंह, यशपाल व अरुण आदि ने अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर आग बुझा कर दूसरे साथ लगते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को बचाया। आग लगने की इस घटना से रघुवीर, सतेनम्द्र बिट्टू, राम सहित अन्य कुछ नाम पीड़ित हुए बताए जा रहे हैं।

swetha