कंडी के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों का किया रुख

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:20 AM (IST)

हरियाना(राजपूत): पिछले 2 दिनों से कंडी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों की ओर किया रुख करना शुरू कर दिया है। 2 दिनों में ही पहाड़ी जंगलों में लगी आग ने अपना प्रचंड रूप धारण कर करोड़ों की सम्पत्ति को जलाकर राख कर दिया है। दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी और जंगल की आग की तपिश से गांव ढोलबाहा, जनौड़ी, कूकानेट, बहेड़ा और देहरियां के लोग और पशु झुलस रहे हैं।गांव जनौड़ी के सत्संग घर के पास आग लगने से सैंकड़ों एकड़ भूमि में लगे सफेदे के पेड़ जल कर रख हो गए। सरपंच प्यारा लाल, राम सरूप, सदा राम, मोहन लाल, धर्मपाल सिंह, बलबीर चंद, किशोर चंद, जसबीर सिंह ने बताया कि 3 बजे के करीब अचानक आग लगने का समाचार मिला। 

 

समूह गांव निवासियों ने आग पर काबू पाना चाहा परन्तु आग इतनी भयानक थी कि वह रोकने के बावजूद घरों के पास पहुंच गई।  सरपंच प्यारा लाल ने बताया जब इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई तो उन्होंने जनौड़ी आने के लिए यह कह कर मना कर दिया कि इस मौके पर गाड़ी उपलब्ध नहीं है। जिसके उपरांत गांव निवासियों ने अपने घरों से बाल्टियों में पानी भर कर आग पर काबू पाने का यत्न किया परन्तु आग के प्रचंड तांडव के आगे गांव वालों की एक न चली और आग सत्संग डेरे से होती हुई मोहल्ला नई आबादी की ओर बढ़ गई। काफी देर बाद वन्य विभाग की टीम ट्रैक्टर और पानी का टैंकर लेकर आई परंतु वन्य विभाग की कार्यशैली की पोल उस समय खुल गई जब अग्नि स्थल पर पहुंचते ही ट्रैक्टर खराब हो गया। इस संबंधी जब वन्य विभाग के कर्मचारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पहाड़ी जंगलों में लगी आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल है।
 

swetha