आग से लाखों की तूड़ी राख

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:19 AM (IST)

टांडा (जाजा)(पंडित, रविन्द्र): बेट इलाके में किसानों द्वारा प्रशासन द्वारा नाड़ को आग न लगाने के जारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

 

बेट इलाके के गांव मूलपुर मियाणी में आज शाम कुछ किसानों द्वारा गेहूं की नाड़ को लगाई गई आग से गांव गुटाला के नजदीक किसानों द्वारा स्टोर की गई लाखों रुपयों की तूड़ी जल कर राख हो गई। आग के टांडा-हरगोङ्क्षबदपुर मार्ग के दोनों किनारों तक आने के कारण उक्त मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस आग में जलालपुर निवासी किसान बूटी की स्टोर की करीब 100 ट्रालियों की तूड़ी जल कर राख हो गई। इसी तरह बाकी किसानों की तूड़ी भी इस आग में जलकर राख हो गई।

swetha