डम्प की गई गन्ने की खोरी को लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 11:09 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): टांडा-होशियारपुर मार्ग पर गांव कलोया के समीप एक निजी संस्था की ओर से किसानों के खेतों से एकत्रित की गई गन्ने की खोरी के डम्प को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर से हुई स्पार्किंग की चिंगारी को बताया जा रहा है।

एकदम आग की लपटें तेज होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान स्टोर की गई खोरी की सैंकड़ों गांठें जल कर राख हो गईं।
देर रात तक होशियारपुर तथा ऊंची बस्सी से आईं फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों द्वारा आग पर काबू पाने की काफी कोशिशों के बावजूद भी सफलता हासिल नहीं हुई। आग इतनी भयानक थी जो आज दोपहर तक सुलग रही थी। 
 

इस दौरान लगभग 2 एकड़ जमीन में एकत्रित की गई खोरी जलने से 26 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। लुधियाना से संदीप व उसके भाई ने लाखों की कीमत की गन्ने की खोरी एकत्रित की थी, जोकि औद्योगिक उपयोग के लिए सप्लाई की जानी थी। आज दोपहर तक आग के सुलगने और राख के उडऩे से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और गांववासियों को भारी परेशानी हो रही थी। 
 

Punjab Kesari