आग लगने से 5 माह की बछड़ी की मौत, गाय झुलसी

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 08:59 AM (IST)

गढ़दीवाला(जितेन्द्र): शुक्रवार दोपहर यहां से थोड़ी दूर गांव लिट्टां में शामलात भूमि में अचानक आग लगने से पशुओं के झुलसने और बड़े स्तर पर लोगों का सामान जल कर राख होने का समाचार है। मिली जानकारी अनुसार दोपहर लगभग पौने 3 बजे पंचायत की शामलात जमीन पर अचानक आग लग गई जो उस समय चल रही तेज आंधी के कारण थोड़ी ही देर में भीषण रूप धारण कर गई। लोगों ने पानी से आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग बढ़ती गई। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक एक 5 माह की बछड़ी की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी और गाय बुरी तरह से झुलस गई थी। इसके अतिरिक्त लोगों के 35 तूड़ी के कुप्प, हजारों उपले, लकड़ी व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो आग नजदीक स्थित आबादी के लिए भारी खतरा साबित हो सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. गढ़दीवाला जसकंवल सिंह सहोता तथा माल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।

Punjab Kesari