ढोलबाहा के जंगलों में आग; लाखों की सम्पत्ति राख

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 09:52 AM (IST)

हरियाना(राजपूत): गर्मी के मौसम में आग लगने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसके चलते ढोलबाहा डैम के नजदीक जंगलों में आग की तपिश से लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो गई है। आग की लपटों ने सैंकड़ों जंगली जानवरों को अपनी लपेट में लेकर राख कर दिया है। 

 

ढोलबाहा डैम के पास करीब 12 बजे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते इस आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग इतनी तेजी से फैली कि ढोलबाहा डैम से चलकर कूकानेट के जंगलों की ओर तबाही मचाती हुई कुछ पलों में ही राख कर डाला।ढोलबाहा के सरपंच राम पाल ने बताया की आग को काबू पाने के लिए विभाग के कर्मचारियों ने कोशिश तो की परंतु आग बहुत भयानक लगी थी। सरपंच राम पाल के घर की ओर आग ने रुख कर लिया पर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। 

swetha