फायर सेफ्टी सिस्टम न होने पर एस.डी.एम व कमिश्नर ने 4 पी.जी. को थमाए नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 09:42 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): चंडीगढ़ में एक पी.जी. में गत दिवस आग भड़क उठने के कारण मौत का ग्रास बनी 3 छात्राओं के गंभीर मामले के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने जिला में चल रहे पी.जीज के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। इसी संदर्भ में डी.सी. अपनीत कौर के दिशा निर्देशों पर जिले के सभी उप मंडलों में एस.डी.एम्ज की ओर से पी.जीज की चैकिंग की गई, वहां पर जरूरी सुविधाओं की जांच की गई। उन्होंने कहा कि जिले भर में समय-समय पर पी.जीज की जांच होती रहेगी। इस दौरान एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन व कमिश्नर नगर निगम बलबीर राज सिंह के नेतृत्व में भी टीम ने होशियारपुर के पी.जीज की जांच की और 4 पी.जीज को फायर सेफ्टी सिस्टम न लगाने पर नोटिस जारी किया है।

डी.सी. अपनीत रियात ने जिले के सभी पी.जीज को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पी.जीज में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान पी.जी. में आने जाने के रास्ते की सही व्यवस्था व ईमारत की हालत पर विशेष ध्यान देकर पी.जी. मालिकों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं।  डी.सी. ने निर्देश दिए कि जिस घर में पेइंग गैस्ट रहते हैं, वहां पर मकान मालिक या उसके पारिवारिक सदस्य का रहना जरूरी है व इसके साथ-साथ पी.जी. में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेइंग गैस्ट रखने वाले मकान मालिक के लिए जरूरी है कि वह पेइंग गैस्ट की जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन को जरूर दें। उन्होंने कहा कि जिस पी.जी द्वारा निर्धारित शर्ते पूरी न की गई उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

swetha