तोहफा: आदमपुर से मुंबई, जयपुर व राजधानी दिल्ली की उड़ान होगी शुरू

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:54 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): स्पाइसजेट एयरलाइन की तरफ से अब आदमपुर एयरपोर्ट से सीधे माया नगरी मुंबई के साथ साथ पिंक सिटी जयपुर व देश की राजधानी दिल्ली की उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। स्पाइसजेट एयरलाइन के अनुसार आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से रोजाना मुंबई के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। कोरोना संक्रमण काल में पिछले 8 महीने से फ्लाइट का इंतजार कर रहे दोआबा के यात्रियों को देश की राधानी दिल्ली के लिए ही एक फ्लाइट के चालू होने का इंतजार कर रहे थे को एयरलाइन की तरफ से विंटर शेड्यूल के तहत 3-3 फ्लाइट का शानदारतोहफा मिला है।

क्या है उड़ान का शैड्यूल
स्पाइसजेट एयरलाइन की तरफ से मुंबई के लिए आदमपुर से रोजाना उड़ान भरने की घोषणा हुई है वहीं सप्ताह में 3 दिन दिल्ली एवं 3 दिन जयपुर के लिए भी फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल जारी किया गया है। आदमपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को उड़ान भरा करेगी। स्पाइसजेट एयरलाइन मंगलवार, बुधवार एवं वीरवार को आदमपुर-जयपुर के मध्य फ्लाइट संचालित हुआ करेगी।

मुंबई, जयपुर व दिल्ली उड़ान की यह रहेगी टाईमिंग
आदमपुर सिविल एयरपोर्ट को भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक मुंबई से आने वाली फ्लाइट रोजाना दोपहर 1 बजकर 35 पर आदमपुर में लैंड करेगी और 2 बजकर 5 मिनट पर वापस मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आदमपुर में लैंड करेगी और 11 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भर जाया करेगी। इसी तरह से मंगलवार, बुधवार एवं वीरवार को जयपुर से आने वाली फ्लाइट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आदमपुर में लैंड करेगी और 9 बजकर 5 मिनट पर वापस जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

20 नवम्बर से 27 मार्च के बीच का शैड्यूल हुआ है जारी
स्पाइसजेट एयरलाइन की तरफ से विंटर शेड्यूल 20 नवम्बर से लागू होने जा रहा है और 27 मार्च तक लागू रहेगा और इसी विंटर शेड्यूल में आदमपुर से तीन फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की गई है। तीनों फ्लाइटस का संचालन 72 सीटों की क्षमता वाली निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट की तरफ से ही किया जाएगा और तीनों ही सेक्टरों में बंबारडियर डैश 8 क्यू 400 विमान संचालित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak