महिलांवाली चो में फ्लैश फ्लड

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:52 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): होशियारपुर-ऊना रोड पर स्थित महिलांवाली चो में आज फ्लैश फ्लड आने से बाढ़ का पानी 2 पोल्ट्री फार्मों, 1 निर्माणाधीन पोल्ट्री फार्म व 1 गुज्जर के कमरे में दाखिल हो गया।

नीलम रानी पत्नी राम किशन ने बताया कि उनके पोल्ट्री फार्म के निर्माण के लिए रखी गई सीमैंट की 50 बोरियां पानी के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं। तेजो देवी पत्नी स्वर्ण दास व बलबीर राम पुत्र गुलजारी राम के पोल्ट्री फार्मों में भी पानी दाखिल होने से काफी नुक्सान हुआ। एक गुज्जर के कमरे में रखा सामान भी खराब हो गया। 

पीड़ित लोगों ने बताया कि 28 जून को भी महिलांवाली चो में बाढ़ आने के कारण उनका काफी नुक्सान हुआ था। इस संबंध में जिला अधिकारियों को भी सूचित किया था लेकिन जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में ड्रेनेज विभाग के जूनियर इंजीनियर हरि शरणम् गौतम ने बताया कि आज महिलांवाली के अलावा बिछोही के चो में भी फ्लैश फ्लड आया। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।  

Punjab Kesari