खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 11:23 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के डी.सी. श्रीमती ईशा कालिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। वे आज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में ए.डी.सी. हरबीर सिंह, सहायक कमिश्नर रंदीप सिंह हीर, सिविल सर्जन डा. रेणु सूद भी शामिल हुईं।

कालिया ने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जिला निवासियों को गुणात्मक खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में होने वाली डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष अभियान छेड़े जाएं तथा लोगों को जागरूक किया जाए। अगर इन बीमारियों का कोई केस सामने आता है तो इलाज के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। नशा छुड़ाओ व पुनर्वास केंद्रों में नशा छोडऩे वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में दाखिल किया जाए ताकि इनका पुनर्वास किया जा सके। जिलाधीश ने राष्ट्रीय सेहत मिशन व अन्य सेहत कार्यक्रमों का भी जायजा लिया। बैठक में डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. सतपाल गोजरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. कपूर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सेवा सिंह, डा. जतिन्द्र कुमार, डा. शाम सुंदर शर्मा आदि भी मौजूद थे। 

Punjab Kesari