गांव हैबोवाल, कंबाला-बीत तथा सेखोवाल के जंगलों को लगी आग

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:08 PM (IST)

गढ़शंकर (बैजनाथ): शिवालिक पहाडिय़ों पर गांव कंबाला, हैबोवाल तथा सेखोवाल के जंगलों को अचानक भयानक आग लग गई जिससे करीब 200 एकड़ जंगल जल कर राख हो गया। आग जंगल के किनारे कुछ घरों के निकट पहुंच गई थी। आग से करोड़ों की वन संपदा जल कर राख हो गई।

आग से कीमती खैर, कांगू, कीकर, बांस व अन्य प्रजातियों के वृक्ष जल कर राख हो गए। इसके अतिरिक्त भारी संख्या में जंगली जानवर नील गाय, सूअर, गीदड़, बंदर व अन्य वन प्राणी भी आग से झुलस कर मर गए व कुछ आग के डर से जंगल छोड़ कर भाग गए। वन पक्षी मोर, जंगली मुर्गे, तीतर, बटेरे भी आग से जल कर मर गए। गांव हैबोवाल तथा कंबाला के युवकों ने पूर्व सरपंच दर्शन लाल दर्शी के नेतृत्व में आग बुझाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए फिर नवांशहर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भारी मशक्कतसे आग पर काबू पाया।

Vatika