गंदगी के अंबार के विरुद्ध फूंका नगर निगम का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 02:07 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): होशियारपुर-जालंधर रोड पर स्थित पिपलांवाला में स्वच्छता व तंदरुस्ती की जगह गंदगी के अंबार, डम्प स्थल पर निकल रही आग की लपटें व फैल रहे धुएं की तरफ से नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोई ध्यान न देने के विरुद्ध लोगों ने लेबर पार्टी भारत के सहयोग से रोष मुजाहरा कर कीर्ति नगर में नगर परिषद का पुतला फूंका। जय गोपाल धीमान के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम मुर्दाबाद व पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

इस अवसर पर धीमान ने कहा कि सरकार की लापरवाही लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एस.डी.ओ. के ध्यान में सारा मामला लाया गया था। एस.डी.ओ. ने जे.ई. को मौके पर भेजने का विश्वास दिलाया था लेकिन वहां कोई नहीं आया। इस अवसर पर चरणजीत कौर, सत्या देवी, राजनवीर सिंह, रामकृष्ण यादव, विकास कुमार, अमित कुमार, साहिल सैनी, लवी, लाल चंद, शम्मी, रामचंद्र, इकबाल सिंह, डा. जसबीर सिंह, जोगिन्द्र राम, ऊषा, सुमित्रा, शम्मी ने कहा कि सॉलिड वेस्ट रूल्ज 2000 के नियमों के अनुसार वृक्षों के पत्ते जलाने पर भी पाबंदी है लेकिन इसके बावजूद यहां कूड़ा-कर्कट के ढेर व प्लास्टिक के सामान को भी आग लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि कीर्ति नगर, पिपलांवाला, महाराजा रंजीत सिंह नगर, श्री गुरु गोबिन्द सिंह नगर, दीप नगर, रूप नगर आदि इलाकों के लोग नागरिक सुविधाओं की कमी के चलते नारकीय जीवन बसर कर रहे हैं।

bharti