विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में आप्रवासी मां-बेटी नामजद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:54 PM (IST)

माहिलपुर(स.ह.): थाना माहिलपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में आप्रवासी भारतीय मां-बेटी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 

जानकारी मुताबिक सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गोबिन्दपुर जिला नवांशहर ने एस.एस.पी. होशियारपुर को दी शिकायत में कहा था कि उसने 10 वर्ष पहले आप्रवासी भारतीय महिला रेशम कौर पत्नी झलमण सिंह निवासी भगतूपुर व उसकी बेटी जसमिन्दर कौर उर्फ जस्स को इंगलैंड जाने के लिए पहले 7,50,000 रुपए तथा बाद में वकील की फीस के लिए 70,000 रुपए अदा किए थे।
 

दोनों मां-बेटी कई बार विदेश से भारत आ चुकी हैं परंतु उन्होंने मेरा इंगलैंड का वीजा लगवाकर नहीं दिया। जब भी वे दोनों भारत आती हैं तो हमेशा लारा-लप्पा लगाती हैं कि अब तेरा काम बन जाएगा।  अब रेशम कौर भारत आई हुई है परंतु उसने मेरा वीजा फिर भी नहीं लगवाया। मामले की जांच डी.एस.पी. (एच.) द्वारा करने के बाद मां रेशम कौैर तथा बेटी जसमिन्दर कौर उर्फ जस्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

swetha