विदेश भेजने का झांसा देकर साढ़े 7 लाख ठगे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 09:39 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): बस्ती अमृतसरियां निवासी एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर साढ़े 7 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला धोखाधड़ी का शिकार महिला कुलवंत कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासी बस्ती अमृतसरियां के बयान के आधार पर परमजीत कौर रानी पुत्री बलदेव सिंह निवासी शहबाजपुर नजदीक बस्ती अमृतसरियां, वरिंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह व हरप्रीत कौर पत्नी वरिंद्र सिंह निवासी खख के खिलाफ दर्ज किया है।

पुलिस को दिए अपने बयान में कुलवंत कौर ने बताया कि उक्त आरोपियों के झांसे में आकर 16 मार्च 2018 को उसने अपने बेटे प्रदीप सिंह को जर्मनी भेजने के लिए साढ़े 7 लाख रुपए दिए थे परंतु उन्होंने उसके बेटे को जर्मनी भेजने के बजाय रोमानिया भेज कर लावारिस छोड़ दिया, जहां से टिकट का प्रबंध करके उसे वापस लाया गया। बाद में उन्होंने उसकी रकम भी वापस नहीं की। पुलिस की आॢथक अपराध शाखा की जांच के बाद अब टांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

swetha